बारिश ने बरपाया कहर, गरीब का ढह गया आशियाना

बारिश ने बरपाया कहर, गरीब का ढह गया आशियाना

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। दूबेपुर विकास खंड के बंधुआ कला दामोदरपुर निवासी अर्जुन सिंह का कच्चा मकान लगातार हो रही बारिश की चपेट में आकर गिर गया। इसके पहले भी उनके मकान का काफी हिस्सा गिर गया था। दो बच्चो व पत्नी के साथ वे टीन-टप्पर व पन्नी वगैरह डालकर रहते हैं। विडम्बना यह है कि जिम्मेदारों की तरफ से आज तक उन्हें एक प्रधानमंत्री आवास तक नहीं दिया गया और न ही आज तक कोई भी जन प्रतिनिधि उनकी हाल खबर लेने वाला नहीं है। उपेक्षा के शिकार अर्जुन सिंह के पास एक राशन कार्ड तक नहीं है। वह अक्सर बीमार भी रहते हैं। बुजुर्ग होने के बाद भी उन्हे न तो बृद्धावस्था पेंशन मिलती है और न ही अन्य आय का कोई साधन ही है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال