परैया नाले में नहाने गया किशोर डूबा, परिजनों में मचा कोहराम
प्रतापगढ़। परैला नाले में नहाने गये किशोर की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है। स्थानीय लोगो की मदद से किया जा रहा रेस्क्यू, लेकिन नहीं मिली सफलता। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। डूबे किशोर की तलाश बदस्तूर जारी है। कंधई थाना क्षेत्र के कठार मधुपुर गांव के संजय सिंह का 20 वर्षीय बेटा युवराज सिंह घर से दूर परैया नाले में आए बाढ़ के पानी में नहाने गया हुआ था। कल भी नाले में नहाने गया हुआ था लेकिन परिजन डांट फटकार कर घर वापस लेकर चले आये। रविवार की दोपहर चुपके से वह नाले में आए बाढ़ के पानी में छलांग लगा दिया। छलांग लगाते ही वह बाढ़ के पानी में डूब गया। साथ में नहा रहे साथी उसे बचाने के बजाय भाग निकले। काफी खोजबीन के बाद भी अभी तक युवक का पता नहीं चल सका। घटना की सूचना पर कंधई एसओ अवन कुमार दीक्षित अपने मय हमराहियों तथा पट्टी एसडीएम भी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। सफलता न मिलने पर पट्टी सीओ के माध्यम से एसडीआरएफ की टीम से संपर्क किया गया।एसडीआरएफ की टीम कल पहुंचकर चलाएगी रेस्क्यू अभियान।फिलहाल परिवार में मातम छाया हुआ है। मामला कंधई थाना इलाके के कठार मधुपुर गांव का।
Tags
विविध समाचार