सिलेंडर ब्लास्ट, 2 मंजिला इमारत भरभरा कर गिरी, पांच की मौत, कई लोग मलबे में दबे

सिलेंडर ब्लास्ट, 2 मंजिला इमारत भरभरा कर गिरी, पांच की मौत, कई लोग मलबे में दबे 

केएमसी संवाददाता
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सिलेंडर फटने से पूरा मकान गिर गया है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लिया है और राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये हैं, उन्होंने घटना पर दुख जताया है। वहीं मकान के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर हैं, राहत एवं बचाव कार्य जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को भी बुलाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब सात बजे आशापुरी कालोनी में एक महिला रात का भोजन बना रही थी कि गैस सिलेंडर में जाेरदार धमाका हुआ और पूरा मकान जमीदोज हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लेंटर की मलबे से महिला और बच्चों समेत पांच लोगों के शव निकाले गए हैं। मौके पर आला अधिकारियों की मौजूदगी में राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال