प्राथमिक विद्यालय करौंदी में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित

प्राथमिक विद्यालय करौंदी में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। 21 अक्टूबर 2024 को न्याय पंचायत पहाड़पुर सराय भीषम की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता प्राथमिक विद्यालय करौंदी में आयोजित हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ शिक्षक घनश्याम पाण्डेय द्वारा फीता काटकर किया गया। आयोजक प्रदीप कुमार मिश्र, मैथिलीशरण मिश्र, जीतलाल सरोज, सुभाष एवं अरुण कुमार चौहान द्वारा आये हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा मोतिगरपुर के अध्यक्ष अखिलेश कुमार उपाध्याय एवं मंत्री सुमित कुमार यादव सहित भानु प्रताप सिंह, रवि मणि त्रिपाठी, अनिल कुमार गुप्ता, अनिल सोनी, मायाराम, महेंद्र सिंह, राम मिलन, भारत वर्मा आदि ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर घनश्याम पाण्डेय एवं अखिलेश उपाध्याय द्वारा माल्यार्पण कर धूप, दीप से पूजन किया गया। कार्यक्रम में खेल प्रभारी जयंत यादव उपस्थित रहे। खेलकूद प्रतियोगिता में रिपु दमन सिंह, महेंद्र वर्मा, नीरज तिवारी, अजीत कुमार, दीपेन्द्र, अमरजीत, छोटेलाल, चन्द्रभान, मनीष सिंह द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाई गई। रूपम वर्मा, नेहा सिंह, सीमा पाल द्वारा रंगोली बनाई गई 50 मीटर दौड़ में शशि यादव डड़वा प्रथम, किंजल धरसौली द्वितीय प्राथमिक वालिका वर्ग तथा बालक संवर्ग में सुनील धरसौली प्रथम, साकिब चौहानपुर द्वितीय, खो-खो में प्राथमिक संवर्ग में चौहानपुर प्रथम, बालक संवर्ग में डड़वा प्रथम, पी टी में प्राथमिक स्तर बालक संवर्ग में मलवा तथा जूनियर हाईस्कूल बालिका संवर्ग में हमजाबाद प्रथम, समाचार लिखे जाने तक कबड्डी में जूनियर हाईस्कूल बालिका संवर्ग में हमजाबाद प्रथम स्थान पर रहे।कार्यक्रम में मोतीलाल एवं अजय वर्मा द्वारा अभिलेखीकरण किया गया। आशाराम यादव एवं अजीत कुमार वर्मा एवं राम भवन द्वारा बच्चों को व्यवस्थित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। कार्यक्रम का संचालन त्रिभुवन पाण्डेय द्वारा किया गया।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال