अमेठी में खाद की किल्लत को लेकर सांसद किशोरी लाल शर्मा ने लिखा डीएम को पत्र
अमेठी का किसान डीएपी खाद के संकट से जूझ रहा है किसानों को खाद खोजने से भी नहीं मिल रही है। मटर, चना, सरसों,आलू की बुवाई का समय चल रहा है। इसी बीच अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर खाद की समस्या को दूर करने कहा है। जिलाधिकारी अमेठी को सांसद किशोरी लाल शर्मा ने लिखे पत्र में कहा है कि किसानों को डीएपी न मिलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताते चले की अमेठी में इस समय किसान छुट्टा जानवरों, नील गायों के साथ ही डीएपी जैसी महत्वपूर्ण खाद के संकट से जूझ रहा है। फिलहाल अधिकारी जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध होने का दावा कर रहे हैं लेकिन हकीकत यही है कि डीएपी कहीं खोजने से नहीं मिल रही है।
Tags
कृषि समाचार