दबंगों ने महिला को मारपीट कर किया लहूलुहान, पुलिस ने भी पीड़िता के जख्मों पर लगाया नमक

दबंगों ने महिला को मारपीट कर किया लहूलुहान, पुलिस ने भी पीड़िता के जख्मों पर लगाया नमक

थानाध्यक्ष पर लगे गंभीर आरोप, थानाध्यक्ष जवाब देने की जगह कन्नी काटते नजर आए
केएमबी संवाददाता

 सुल्तानपुर। महिला को दबंगों द्वारा बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया गया है, पूरा मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंगना कोल गांव का है जहां कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। जमीनी विवाद में दबंगों ने पीड़ित महिला को लाठी डंडों से पीट-पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया तो वही थाने की पुलिस ने क्रॉस एफआईआर लिखकर पीड़ित के जख्मों पर नमक रगड़ने का ही काम किया है। पीड़ित महिला के साथ की गई बेरहमी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि दबंग हाथों में लाठी डंडा व फावड़ा लेकर महिला को जमीन पर गिराकर पीट रहे हैं। महिला मदद के लिए चिल्ला रही है लेकिन थानाध्यक्ष गोसाईगंज दबंग के प्रभाव में आकर पीड़ित महिला पर भी मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। फिलहाल वायरल वीडियो से पुलिसिया कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं जिसका थानाध्यक्ष के पास कोई जवाब नहीं है। दबंग की दबंगई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पीड़ित महिला पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा गांव में एक जमीन का इकरारनामा लिया गया है। इस जमीन में महिला के घर का पानी भी निकलता है। इसी विवाद को लेकर घायल महिला वह उसके घर के दो अन्य लोगों ने मिलकर लाठी डंडों से दबंग की पिटाई किया है, लेकिन वीडियो में तो कुछ और ही नजारा दिख रहा है। वीडियो देख कर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि थानाध्यक्ष गोसाईगंज पूरी तरह दबंग के प्रभाव में चल रहे हैं। ऐसी स्थिति में पीड़ित महिला को कैसे न्याय मिलेगा यह बड़ा प्रश्न है। घायल महिला का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पीड़िता की मां का कहना है कि पुलिस द्वारा तहरीर बदलवाकर अपनी मर्जी से मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जिससे पीड़ित के परिजन संतुष्ट नहीं है। पीड़ित के परिजनों ने कहा न्याय के लिए हम लोग पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाएंगे। पीड़ित के परिजनो द्वारा पुलिस पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। आरोपो को थानाध्यक्ष प्रेमचंद सिंह निराधार बताते हुए कोई भी स्पष्ट जवाब देने से कन्नी काटते नजर आ रहे हैं।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال