कटीले तारों में करंट उतरने से पांच बंदरों की दर्दनाक मौत, मौत के बाद साथी बंदर बैठा रहा शव के पास

कटीले तारों में करंट उतरने से पांच बंदरों की दर्दनाक मौत, मौत के बाद साथी बंदर बैठा रहा शव के पास 

केएमबी संवाददाता
अयोध्या में करंट लगने से 5 बंदरों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के जलवानपुरा की है। कंटीले तार में उतरे 1200 वोल्ट के करंट की चपेट में आए बंदरों ने तार से चिपक कर दम तोड़ दिया। इस दौरान एक बंदर उनके शव के पास दूसरा बंदर तब तक बैठा रहा, जब तक सभी को तारों से छुड़ाया नहीं गया। घटना सोमवार सुबह 5 बजे की है। कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या रेलवे स्टेशन मार्ग सटे कॉलोनी जलवानपुरा में क्षीरसागर है। यह गहरा है। कोई हादसा न हो, इसलिए प्रशासन ने यहां कंटीले तार लगाए हैं। इन्हीं तार में करंट उतरा। सभी बंदरों के शव तार से चिपके मिले। क्षीरसागर के चारों तरफ लोहे के कंटीले तार लगाए गए हैं। इसी पैनल का एक तार कट गया, जिसके चलते हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया-बिजली निगम की लापरवाही के चलते तार में बिजली का करंट उतर है। इससे यह हादसा हुआ है। लोगों का आरोप है कि तार का सही मेंटेन नहीं किया गया। बंदरों की जान गई है। इंसान भी इसकी चपेट में आ सकते थे। श्रीराम अस्पताल से रेलवे स्टेशन मार्ग पर श्रद्धालुओं की भी बड़ी भीड़ रहती है। ऐसे में यह बड़ी लापरवाही है। क्षीरसागर के किनारे सुरक्षा के मद्देनजर कांटे का तार लगा हुआ है। क्षीरसागर की सफाई चल रही है। इससे पानी निकालने के लिए पंप लगाया गया है। पंप चलाने के लिए बकायदा पैनल लगाया गया है। इसी पैनल का एक तार कट गया, जिससे क्षीरसागर के चारों तरफ लगे कंटीले तारों में करंट उतर आया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस और वन निगम के कर्मचारी पहुंचे। नगर निगम और जलकल विभाग की टीम भी मौजूद रही। बंदरों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पीएम के बाद सभी बंदरों का अंतिम संस्कार या जाएगा।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال