धम्मौर के प्रसिद्ध महेशनाथ मंदिर के पास गोपालपुर रजबहा में मरे सांड की दुर्गंध से लोग परेशान
सुल्तानपुर। विकास खण्ड दूबेपुर क्षेत्र धम्मौर के प्रसिद्ध महेशनाथ मंदिर के पास गोपालपुर रजबहा में दो दिन से मरा हुआ सांड पडा है। जिसके कारण बदबू से राहगीर व श्रद्धालू परेशान हैं। मन्दिर समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया सचिव से शिकायत करने के बाद भी मृत पशु को नहीं उठाया है। दिनभर दुर्गंध से मंदिर आने जाने वालों को मुश्किल हो रही है। शुक्रवार को गांव के कुछ लोगों ने सांड को निकालने के प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली। खण्ड विकास अधिकारी दिव्या सिंह ने बताया कि मामले में हमें जानकारी नहीं है इस सम्बन्ध में सचिव से बात करती हूं।
Tags
विविध समाचार