आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी ने मातहतों को दिये सख्त निर्देश

आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी ने मातहतों को दिये सख्त निर्देश

केएमबी संवाददाता
   सुलतानपुर,26 अक्टूबर। मुख्यमंत्री द्वारा 24 अक्टूबर, 2024 को आहूत वीडियो कान्फ्रेन्सिंग में दिये गये निर्देशों का अनुपालन व आगामी त्यौहार-धनतेरस, दीपावली, भाई दूज, गोर्वधन पूजा, छठपूजा, देव दीपावली, कानून व्यवस्था आदि की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा की उपस्थिति में समस्त सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी है। उक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों जैसे- आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण, लॉ एण्ड आर्डर, साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था, यातायात, महिला सुरक्षा आदि के सम्बन्ध में सभी उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को अनुपालन हेतु सख्त निर्देश दिये गये। उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव शुक्ला द्वारा बैठक के एजेण्डा बिन्दुओं को विस्तृत रूप से सभी को अनुपालन हेतु अवगत कराया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0 शिवम रा0) एस. सुधाकरन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी बल्दीराय गामिनी सिंगला, अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओ0पी0 चौधरी, समस्त एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहें। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आगामी त्यौहार के दृष्टिगत साफ-सफाई, यातायात, विद्युत आपूर्ति, खाद्य पदार्थों जैसे-मिठाई, खोया, पनीर आदि की शुद्धता जांच, पशु बाजार, घाटों की साफ-सफाई, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आबकारी, कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी त्यौहार के दृष्टिगत सभी अपने-अपने कर्तव्यों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने सभी एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आपसी समन्वय बनाकर एकीकृत प्रयास करते हुए आगामी त्यौहार को सफल बनायें। उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित आयोजकों व पीस कमेटी के साथ तहसील स्तरीय बैठक जरूर कर लें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال