जालसाज ने खुद को सीआरपीएफ कर्मी बता कैसरबाग थाने के दीवान से हड़पा पौने दो लाख

जालसाज ने खुद को सीआरपीएफ कर्मी बता कैसरबाग थाने के दीवान से हड़पा पौने दो लाख

केएमबी ब्यूरो उर्मिला सिंह
लखनऊ में कैसरबाग थाने में तैनात एक हेड कांस्टेबल ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। दीवान ने बताया कि जालसाज ने खुद को सीआरपीएफ कर्मी बताकर पीड़ित से घरेलू सामान बेचने का झांसा दिया। हेड कांस्टेबल एमादुल्ला ने उसे विश्वास कर एक लाख 80 हजार रुपये भेज दिये। कैसरबाग कोतवाली में कार्यरत हेड कांस्टेबल ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। जालसाज ने सीआरपीएफ कर्मी बन कर पीड़ित को कॉल मिलाई थी। दीवान एमादुल्ला के पास अनजान नम्बर से कॉल आई। फोन करने वाले ने सीआरपीएफ कर्मी विकास पटेल के तौर पर पहचान बताई। उसने कहा कि ट्रांसफर जम्मू हो गया है। लिहाजा घरेलू सामान बेच रहा है। आप चाहे तो सामान खरीद सकते हैं। जो बहुत ही कम दाम में मिल जाएगा। एमादुल्ला ने ठग को सीआरपीएफ कर्मी समझ कर हामी भर दी, जिसके बाद आरोपी ने टुकड़ों में करीब एक लाख 80 हजार रुपये जमा कराए। यह आरोप लगाते हुए सिपाही ने मुकदमा दर्ज कराया है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال