फतेहपुर में SDM ने आबकारी निरीक्षक के साथ 29 स्थान पर की छापेमारी, तीन कुंतल लहन कराया नष्ट, दो पर मुकदमा दर्ज

फतेहपुर में SDM ने आबकारी निरीक्षक के साथ 29 स्थान पर की छापेमारी, तीन कुंतल लहन कराया नष्ट, दो पर मुकदमा दर्ज

केएमबी ब्यूरो रामशरण यादव
बाराबंकी के फतेहपुर में एसडीएम ने आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम के साथ उनतीस स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में मिले लहन को नष्ट कराते हुए दो लोगों पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के निर्देशन मे बुधवार को एसडीएम राजेश विश्वकर्मा ने आबकारी निरीक्षक गजेन्द्र प्रसाद व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम के साथ कुर्सी थाना क्षेत्र के बेहडपुरवा व बसारा, घुंघटेर के जमुवा व सुलेमाबाद मे दबिश देते हुए 29 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान लगभग तीन कुंतल लहन नष्ट कराया और 18 लीटर कच्ची शराब मौके पर बरामद की। कार्यवाही के दौरान दो अज्ञात लोगों पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया। आबकारी निरीक्षक गजेन्द्र प्रसाद ने बताया की कर 29 स्थानों पर छापेमारी की गयी है। इस दौरान ग्रामीणों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया एवं आस पास अवैध शराब के निर्माण, बिक्री व परिवहन की गतिविधियों के संचालन होने के बारे में सूचना दिये जाने की भी अपील की गयी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान आगे भी चलते रहेंगे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال