भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 11 वर्षीय मासूम के हत्यारों को पुलिस ने न्यायालय में किया पेश
सुल्तानपुर। भारी सुरक्षा के बीच किडनैपिंग के बाद हुई 11 वर्षीय मासूम की हत्या के अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। इस दौरान गहमा-गहमी का माहौल बना रहा। दीवानी परिसर में आक्रोशित वकीलों ने मासूम के हत्यारों की जमकर धुनाई की। पुलिस किसी तरह से बीच बचाव करते हुए मासूम के हत्यारे को बड़ी मुश्किल से न्यायालय में पेश कर सके। विदित रहे की बीते बुधवार को सुबह के समय मासूम की शव उसके घर के सामने रहने वाले आसिफ उर्फ सोनू के घर से बरामद हुआ। लाश मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आवश्यक विधि कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सोनू उर्फ आसिफ के साथ परिवार के अन्य सदस्य जो हत्या में शामिल थे गिरफ्तार कर लिया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आवश्यक विधि करवाई है अभियुक्तों को न्यायालय में न्यायालय में पेश किया गया।
Tags
अपराध समाचार