CGST की टीम ने मारा पान-मसाला कारोबारी की फैक्ट्री एवं आवास पर छापा, 6 करोड़ की चोरी पकड़ी
केएमबी संवाददाता
वाराणसी के एक चर्चित पान मसाला कारोबारी के आवास और फैक्ट्री पर सीजीएसटी की टीम ने छापेमारी की। यूपी समेत गुजरात और अहमदाबाद में भी गोदाम पर टीम ने छापा मारा। सभी जगहों पर रजिस्टर समेत दस्तावेज कब्जे में ले लिए, माल सील कर दिया। 72 घंटे तक कारोबारी के आवास और फैक्ट्री में टीम ने पड़ताल की।
जांच में टीम को छह करोड़ रुपये की हेराफेरी सामने आई है लेकिन अधिकारियों का आंकलन इससे अधिक है। हालांकि एक लैपटॉप में कई लेजर मिले हैं, जिनकी पड़ताल की जा रही है। वही कच्ची बिल बुक भी मिली है, जिसमें कई नाम अस्पष्ट हैं। टीम मामले की जांच कर रही है। सभी दस्तावेजों को अपने साथ रखी है। कारोबारी के आवास पर छह महीने में दूसरा छापा है।
शहर के लालपुर-पांडेयपुर मार्ग स्थित पान मसाला कारोबारी का यूपी के कई शहरों और गुजरात में कारोबार है। उनकी पांडेयपुर की एक कॉलोनी निवासी पान मसाला कारोबारी की सोयेपुर में कच्चा माल तैयार करने की फैक्टरी है। सुपाड़ी, जर्दा, पान मसाला आदि का अलग-अलग कच्चा माल तैयार होता है, जो यूपी के अलावा अन्य राज्यों में भेजी जाता है।
हर महीने ट्रेन और निजी ट्रांसपोर्ट के जरिए करोड़ों रुपये का माल भी भेजा जा रहा था लेकिन जीएसटी की बिलिंग कम कट रही थी। जानकारी के बाद सीजीएसटी की टीम ने रेकी शुरू कराई, फैक्ट्री से लेकर सिटी स्टेशन तक कई बार माल की गिनती कराई। लोड के अनुसार माल का आंकलन किया तो बिलिंग 10-20 फीसदी ही मिली, जिसमें साफ ही करोड़ों की चोरी सामने आ गई।
Tags
अपराध समाचार