3 वर्ष प्यार के बाद पनियरा मेें रहसुगुरु मंदिर में प्रेमी जोड़े का विवाह संपन्न

3 वर्ष प्यार के बाद पनियरा मेें रहसुगुरु मंदिर में प्रेमी जोड़े का विवाह संपन्न

केएमबी अरविंद पासवान

 महाराजगंज। नगर पंचायत पनियरा की रहने वाली एक युवती का प्रेम गोनहा की रहने बाले एक युवक के साथ करीब 3 वर्षों से चल रहा था। यवती नें अपने प्रेमी को रहसुगुरु मंदिर पर बुलाया और शादी करने की जिद पर अड़ गयी। थोड़ी ही देर में दोनों युवक युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गये। युवक द्वारा विवाह टाला जा रहा था लेकिन युवती विवाह के लिए अड़ गयी। देखते ही देखते मंदिर प्रांगण में लोगों का जमवाड़ा लग गया और युवती के जिद करने के बाद और स्थानीय लोगों के समझाने बुझाने के बाद किसी तरह युवक विवाह के लिए राजी हुआ और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में कलिका माता के मंदिर पर दोनों प्रेमियों का विवाह कराया गया। दोनों प्रेमियों के विवाह के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल हैं।विवाह में लड़की के परिजनों नें दोनों को आशीर्वाद दिया और युवती को उसके प्रेमी साथ भेज दिया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال