उगते सूर्य को अर्ध्य दे सुहागिनो ने व्रत तोड़ा, 36 घंटे निराजल व्रत रही महिलाएं

उगते सूर्य को अर्ध्य दे सुहागिनो ने व्रत तोड़ा, 36 घंटे निराजल व्रत रही महिलाएं

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर....कार्तिक मास की चतुर्दशी से प्रारंभ होने वाला लोक आस्था व सूर्य की उपासना का महापर्व आदिशक्ति छठ माता का व्रत शुक्रवार भोर मे उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही संपन्न हो गया। सीता कुंड धाम पर व्रत धारियों व दर्शीर्थियो की भारी भीड़ उमड़ी।पुलिस व प्रशासन की ओर से व्यवस्था व सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। स्वर्णकार समाज की ओर से यहाँ प्रसाद वितरण कराया गया वही समिति की ओर से पत्रकार बंधुओ अधिकारियों सामाजिक संगठनों व सामाजिक विभूतियों का सम्मान किया गया। मंगलवार को नहाए खाए के साथ शुरू हुआ या व्रत बुधवार को खरना गुरुवार को अस्तांचल सूर्य को अर्ध्य व शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ संपन्न हो गया। 
इस व्रत मे सुहागिने अपने पुत्र व पति की कुशलता व सुख समृद्धि की कामना के लिए 36 घंटे का कठिन व्रत रखती है।जहां घरों में विविध आयोजन किए जाते हैं वही नदी मे पहुंचकर डूबते सूर्य व सूर्य उगते सूर्य को दूध व जल से अर्ध्य दे कर उपासना की मान्यता है इस दौरान व्रतधारी महिलाएं शिव शक्ति के संयुक्त पिंडी स्वरूप के रूप में शिव शक्ति की स्थापना करती है जिस पर फूल माला प्रसाद व दीपक जलाकर अपने पुत्र की व पति की सुख समृद्धि की कामना करती है।मान्यता है प्रकृति के दृश्य देवता भगवान आदित्य सूर्य से परिवार को ऊर्जा मिलती है वहीं उनकी सारी मान्यताएं आदिशक्ति स्वरूप छठ मैया पूर्ण करती है। छठ महापर्व को देखने के लिए सीताकुंड घाट पर भारी भीड़ उमड़ी आधुनिकता के दौर में मोबाइल फोटो व सेल्फी की घूम रही खास तौर पर भारी भरकम जेवरों से लदी हुई महिलाओं ने खूब सेल्फी ली। किशोरियों ने रील बनाने में अपने आप को मदमस्त रखा वहीं युवाओं में सेल्फी का क्रेज दिखाई दिया हर कोई इस अवसर को अपने मोबाइल में कैद करता दिखाई दिया। केंद्रीय पूजा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे बजरंगी पंकज दुबे अनिल द्विवेदी नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल राजदेव शुक्ला राजीव अग्रहरि देवी प्रसाद सोनी रुद्र प्रताप सिंह मंडल दिनकर प्रताप सिंह रमेश सिंह अरुण तिवारी गिरीश मिश्रा अखिलेश मिश्रा दिनेश चौरसिया रवि सोनी राजीव सोनी मुन्ना सोनी शशि सोनी अनिल सोनी आदि मेला क्षेत्र में मौजूद रहे । नगर पालिका ने कराई अभूतपूर्व व्यवस्था
महाव्रत को पूरा कराने को लेकर मुख्य आयोजन समिति स्वर्णकार समाज व प्रशासन नगर पालिका ने अभूतपूर्व इंतजाम किए थे। पालिका की ओर से घाट की साफ सफाई करा कर पानी में बैरिकेडिंग कराई गई थी जिससे किसी दुर्घटना को रोका जा सके इसके अलावा सैकड़ो सफाई कर्मियों की मदद से कच्ची सीढ़ी बनाई गई थी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था रात में व्यवस्था के लिए मेला परिक्षेत्र में विद्युत व्यवस्था कराई गई थी अधिशासी अधिकारी लालचंद सरोज सफाई इंस्पेक्टर अधूलिका सिंह कपिल श्रीवास्तव हनुमान सिंह लाइट इंचार्ज अजय कुमार तिवारी प्रशांत कुमार प्रताप सिंह मोहम्मद साहिल राम भवन मोहम्मद सईद आदि कर्मचारियों ने पर्व संपन्न कराने में खूब मेहनत की। 
सुरक्षा के इंतजाम की हुई तारीफ
पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह शास्त्री नगर इंचार्ज आदर्श सिंह चौक इंचार्ज शिवानंद बसअड्डा चौकी इंचार्ज हरेंद्र सिंह यातायात प्रभारी राम निरंजन आदि के साथ व्रतधारियों व दर्शनार्थियों के आने-जाने के लिए यातायात प्रबंधन किया था भीड़ रोकने के लिए रणनीति बनाई थी वही व्रत धारी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मेला परिसर से लेकर शहर के चौक चौराहों पर पुलिस व्यवस्था के इंतजाम किए थे जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
सामाजिक संगठनों ने किया सहयोग
घाट पर गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन दिनकर प्रताप सिंह के नेतृत्व में रतन कसौधन दाऊजी कसौधन समेत दर्जनों कार्यकर्ता घाट पर वृतधारी सुहागिनो के लिए व्यवस्था बनाने में जुटे रहे यहाँ समिति की ओर से चाय का वितरण कराया गया। सभासद रमेश सिंह टिन्नू व रोहित जायसवाल की ओर से प्रसाद वितरण कराया गया। सेवा भारती संगठन ने चिकित्सा शिविर लगाया तो कांग्रेस पार्टी ने चाय वितरण का शिविर लगाकर मेले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 
उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के मंडल सचिव अमर बहादुर सिंह के संयोजन में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने घाट पर व्यवस्थाओं में सहयोग दिया। छठ महा व्रत की मुख्य आयोजन समिति स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष राजकुमार सोनी नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल महामंत्री विनोद सोनी ने संरक्षक भरत जी सोनी ने एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी तहसीलदार सदर हरिराम तिवारी पत्रकार रवि श्रीवास्तव राजदेव शुक्ला मनोज मिश्रा आशुतोष श्रीवास्तव अनूप श्रीवास्तव प्रदीप यादव मोहम्मद साकिब राजा हैदर शैलेश श्रीवास्तव राज बहादुर विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री मुकेश केंद्रीय पूजा व्यवस्था समिति के उपाध्यक्ष आशीष पांडे सनी संजय तिवारी आनंद शुक्ला आदि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। वही पालिका के सभासद रमेश सिंह टिन्नू दिनेश चौरसिया मंगरु प्रजापति अरुण तिवारी विजय कुमार जायसवाल को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवी प्रसाद सोनी सामाजिक कार्यकर्ता उषा सोनी पूर्व सभासद अनिल सोनी नव युवक चेतना समिति के सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। यहां राजकुमार सोनी ने छठ महाव्रत संपन्न कराने में प्रशासन पुलिस नगर पालिका सामाजिक संगठन पत्रकार बंधुओ सफाई कर्मियों विद्युत व्यवस्था में जुड़े सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए उनके लिए मंगल कामना की।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال