बीती देर शाम जीजा ने साले की गोली मारकर की हत्या, मचा हड़कंप, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

बीती देर शाम जीजा ने साले की गोली मारकर की हत्या, मचा हड़कंप, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस 
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। बीती गुरुवार की शाम जिले में रिश्ते का खूनी खेल एक बार फिर देखने को मिला है, जहाँ कलयुगी जीजा ने अपने ही साले को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। घटना के पीछे पारिवारिक कलह सामने आया है। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी जीजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हत्यारा जीजा की तलाश में जुट गई है और जल्द ही खुलासा करने की बात कर रही है पुलिस। मामला कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर कटहल वाली बाग का है, जहां एक किराए के मकान में संतोष अग्रहरि अपने परिवार के साथ रहता है। बीती देर शाम संतोष अग्रहरि ने अपने साले रमेश अग्रहरि की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। संतोष का साला रमेश दिल्ली में रहता था और वो गुरुवार 28 नंवम्बर को घर मे पड़ी एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए सुल्तानपुर आया था।वह अपने जीजा संतोष से मिलने उसके घर शास्त्रीनगर पहुंचा था। किसी बात को लेकर बहन और जीजा संतोष में कहासुनी हुई तो साले रमेश ने अपने बहन का पक्ष लिया, तो जीजा संतोष को कुछ अच्छा नहीं लगा और जीजा ने साले रमेश के सीने में गोली दाग दी और मौके से फरार हो गया। उधर गोली चलने की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे तो मामला देख दंग रह गए। आनन फानन में लोग घायल रमेश को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के आलाधिकारी जिला अस्पताल पहुँचे, मामले की पूछताछ की। पुलिस की माने तो पारिवारिक कलह बतायी जा रही है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर हत्यारे जीजा की तलाश में जुट गई है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال