असरोगा टोल प्लाजा के निकट बेसुध मिली युवती, अनहोनी की आशंका, एबुलेंस से इमरजेंसी लायी गयी युवती

असरोगा टोल प्लाजा के निकट बेसुध मिली युवती, अनहोनी की आशंका, एबुलेंस से इमरजेंसी लायी गयी युवती
सुल्तानपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राज्य मार्ग स्थित असरोगा टोल प्लाजा के निकट एक युवती सड़क किनारे लहूलुहान अवस्था में मिली है। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के द्वारा उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। एडमिट कराने के बाद एम्बुलेंस चालक वापस चला गया। बेसुध युवती की नाक से रक्तस्राव हुआ है । रह रह कर उसके सिर का मूवमेंट हो रहा है। शरीर पर दिख रहे निशान से ऐसा लग रहा है कि उसके साथ संघर्ष जैसी स्थिति हुई है। महिला को शाम तकरीबन 6:50 पर राजकीय मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी कक्ष में भर्ती कराया गया है। चिकित्सा कर्मियों ने स्ट्रेचर पर पड़ी युवती को हरे रंग का कपड़ा लगाकर आड़ कर दिया है। खबर लिखे जाने तक नगर कोतवाली से दो पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचकर महिला की फोटो खींची और उच्च अधिकारियों की सूचित करने के लिए चले गए।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال