अमेठी के इन्हौना थानाक्षेत्र में फौजी हीरो बाइक एजेंसी में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

अमेठी के इन्हौना थानाक्षेत्र में फौजी हीरो बाइक एजेंसी में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान
केएमबी खुर्शीद अहमद
अमेठी में देर रात शॉर्ट सर्किट से हीरो बाइक एजेंसी में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाडियां मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद आग़ पर काबू पाया।
आग से तीन बाइकें पूरी तरह से जलकर राख हो गईं, जबकि कई अन्य बाइकें भी जल गईं। आग से एजेंसी मालिक का लाखों रुपए का नुकसान हो गया। पूरा मामला इन्हौना थाना क्षेत्र के राजा फतेहपुर स्थित फौजी हीरो बाइक एजेंसी का है।
देर शाम एजेंसी मालिक शोएब दुकान बंद कर अपने घर चले गए। देर रात करीब 11 बजे एजेंसी के आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें सूचना दी कि एजेंसी में आग लगी है। आग की सूचना मिलते ही शोएब आनन-फानन में एजेंसी पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। इन्हौना पुलिस ने फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी।
फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंचीं फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से तीन मोटरसाइकिलें पूरी तरह से जलकर राख हो गईं, जबकि आग से कई अन्य मोटरसाइकिलें भी जल गईं। पूरे मामले पर इन्हौना एसओ अमरेंद्र सिंह ने कहा कि शॉर्ट सर्किट से बाइक एजेंसी में आग लगी थी, जिसमें तीन बाइकें जली हैं। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال