शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में जिला स्तरीय खो-खो टूर्नामेंट संपन्न
बिछुआ। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में जिला स्तरीय खो - खो टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें छिंदवाड़ा जिले से 7 टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम के आरंभ में सरस्वती पूजन वंदना किया गया। इसके पश्चात आयोजन में उपस्थित प्राचार्य डॉ.आरपी यादव जनभागीदारी अध्यक्ष प्रमोद विश्वकर्मा ने सभी छात्राओं की टीम से परिचय किया और सभी को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा महिला विजेता रहा तथा राजमाता सिंधिया गर्ल्स कॉलेज उपविजेता रहा। आयोजन में नगर परिषद बिछुआ से स्वच्छता निरीक्षक उत्तम कुमार नर्रे ने विजेता टीम को कप एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए तथा शुभकामनाएं दी तथा अन्य टीमों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.फरहत मंसूरी एवं डॉ.मदन ठाकरे ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ.नीरज खंडागले द्वारा किया गया। आयोजन में जनभागीदारी सदस्य के रूप में श्री उमेश कुरोठे एवं श्री प्रमोद श्रीवास उपस्थित हुए। साथ ही महाविद्यालय के प्राध्यापक भोजराज झरबड़े, प्रदीप मालवीय डॉ.एसपी साकेत डॉ.मदन ठाकरे,रघुवीर उईके,डॉ.शशि उईके, डॉ.शिवानी सोनी डॉ. कीर्ति डेहरिया डॉ.वैशाली गुप्ता तथा महाविद्यालय के समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा। क्रीड़ा अधिकारी डॉ.नीरज खंडागले ने जानकारी देते हुए बताया कि विजेता टीम संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।
Tags
खेल समाचार