संविधान दिवस के अवसर पर "हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान" थीम पर कार्यक्रम आयोजित
बिछुआ। 26 नवम्बर 2024 को भारतीय संविधान को संविधान सभा द्वारा स्वीकार करने की 75 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर0 पी0 यादव के मार्गदर्शन में शासन के निर्देशानुसार विद्यार्थियों के लिए संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा विभागाध्यक्ष डॉ.मनीता कौर विरदी के निर्देशन में किया गया.कार्यक्रम की थीम "हमारा संविधान,हमारा स्वाभिमान" थी.कार्यक्रम में आई0क्यू0ए0सी0 प्रभारी एवं सह प्राध्यापक समाजशास्त्र डॉ.पूजा तिवारी, डॉ.साक्षी सहारे,सहायक प्राध्यापक भौतिकविज्ञान,डॉ. अनिल अहिरवार,सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र,डॉ. यशोदा उइके,सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र, डॉ मनीषा आमटे, सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र श्री दुजारी बोसम,सहायक प्राध्यापक भूगोल श्री राम प्रकाश डेहरिया, सहायक प्राध्यापक, भूगोल, एवं राजनीति विज्ञान विभाग के श्री मनीष कुमार ठाकुर, श्री संजय मंडराह एवं श्री प्रवीण मंडराह उपस्थिति रहे. आई0क्यू0ए0सी0 प्रभारी डॉ.पूजा तिवारी द्वारा संविधान के महत्त्व एवं कर्त्तव्य के विषय में विद्यार्थियों को बताया गया डॉ.साक्षी सहारे द्वारा महिला अधिकारों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी,डॉ.अनिल अहिरवार द्वारा संविधान निर्माण की प्रक्रिया,श्री मनीष कुमार ठाकुर द्वारा संविधान की प्रस्तावना, कानूनी अधिकारों एवं संवैधानिक अनुच्छेदों की जानकारी दी गयी. श्री संजय मंडराह द्वारा संविधान निर्माण की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि एवं श्री प्रवीण मंडराह द्वारा संविधान दिवस आयोजन के महत्त्व के विषय में विद्यार्थियों को जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में लगभग 150 विद्यार्थी उपस्थित रहे. कार्यक्रम आयोजन में श्री नीलेश उइके एवं श्री हरीश इरपाचे का विशेष योगदान रहा.
Tags
विविध समाचार