बांग्लादेश में ISKCON पर जुल्म, प्रमुख हिंदू पुजारी गिरफ्तार, भारत और PM मोदी से मांगी मदद

बांग्लादेश में ISKCON पर जुल्म, प्रमुख हिंदू पुजारी गिरफ्तार, भारत और PM मोदी से मांगी मदद
बांग्लादेश में इस्कॉन के सचिव चिन्मय दास ब्रह्मचारी को ढाका हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया है। अब इस मामले में इस्कॉन ने भारत सरकार से मदद मांगी है।बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद से हिंदू समुदाय की स्थिति बदहाल होती जा रही है। हिंदुओं के घरों पर अन्य संस्थानों को लगातार हिंसा का निशाना बनाया जा रहा है। अब बीते दिन ISKCON के प्रमुख नेताओं में से एक चिन्मय कृष्ण दास को ढाका हिरासत में ले लिया गया है। उन्हें ढ़ाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने उन आरोपों तक के बारे में जानकारी नहीं दी है जिसके लिए चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले को लेकर इस्कॉन ने X पर ट्वीट कर के भारत सरकार से मदद की मांग की है। इस्कॉन ने ट्वीट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एश जयशंकर को भी टैग किया है।
आतंकवाद का आरोप लगाना अपमानजनक- इस्कॉन
चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर इस्कॉन ने ट्वीट कर कहा- "हमें परेशान करने वाली खबरें मिली हैं कि इस्कॉन बांग्लादेश के प्रमुख नेताओं में से एक चिन्मय कृष्ण दास को ढाका पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस्कॉन का दुनिया में कहीं भी आतंकवाद से कोई लेना-देना नहीं है। इस बारे में बेबुनियाद आरोप लगाना अपमानजनक है।"
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال