बरेली में गूगल मैप ने दिखाया अधूरे पुल वाला रास्ता, नदी मे गिरी कार, सगे भाइयों सहित तीन की दर्दनाक मौत
बरेली। गूगल मैप के दिखाए रास्ते के कारण उन्होंने अपनी कार अधूरे पुल पर चढ़ा दी। चूंकि पुल अधूरा होने कारण उनकी कार जो तेज रफ्तार में थी, सीधे पुल से नीचे नदी में गिर गई। हादसे में तीनों की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के बरेली से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां गूगल मैप तीन दोस्तों के लिए काल बन गया। गूगल मैप के दिखाए रास्ते के कारण उन्होंने अपनी कार अधूरे पुल पर चढ़ा दी। चूंकि पुल अधूरा था, इस कारण उनकी कार जो तेज रफ्तार में थी, सीधे पुल से नीचे नदी में गिर गई। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पीली नंबर प्लेट वाली कार जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र स्थित रामगंगा नदी पर बने निर्माणाधीन पुल से नीचे गिर गई। सुबह जब स्थानीय लोगों ने कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त देखा तो उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस पहुंची। जांच करने पर ये बात सामने आई कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि कार दातागंज की ओर से गूगल मैप के सहारे आ रही थी और रास्ता भटककर अधूरे पुल पर जा चढ़ी, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान की जा रही है। कार में गाजियाबाद का नंबर दर्ज था। हादसे में मारे गए एक मृतक की जेब से फर्रुखाबाद की आईडी मिली है। इस हादसे ने निर्माणाधीन पुल की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक मृतकों में से दो की पहचान हो चुकी है। पुलिस ने उनके परिजनों से संपर्क किया है। घना कोहरा होने के कारण कार सवार लोगों ने जीपीएस लगा रखा था। वे जो रास्ता दिखाया जा रहा था, उसी के मुताबित चल रहे थे। इसी दौरान कार एक अंडर कंस्ट्रक्शन पुल पर चढ़ गई। इसी कारण हादसा हुआ। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने बताया कि कार जब पुल से नीचे गिरी तो तेज आवाज आई, इस कारण वो दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे लेकिन जब तक पुलिस पहुंची और कार को बाहर निकाला तब तक उसमें सवार लोगों की मौत हो चुकी थी। पता चला है कि मृतकों में दो युवक सगे भाई हैं।
Tags
विविध समाचार