सारनाथ जुआ कांड: महाराष्ट्र से पकड़ा गया लूट का आरोपी सीएम का फर्जी ओएसडी

सारनाथ जुआ कांड: महाराष्ट्र से पकड़ा गया लूट का आरोपी सीएम का फर्जी ओएसडी
वाराणसी के रुद्र हाइट्स अपार्टमेंट से 41 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने धर्मेंद्र चौबे को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। उसे शाम तक वाराणसी लाया जाएगा। पहड़िया स्थित रुद्र हाइट्स अपार्टमेंट से जुए की फड़ से 41 लाख लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी चौबेपुर निवासी धर्मेंद्र चौबे को महाराष्ट्र से पकड़ लिया है। उसे शाम तक वाराणसी लाया जाएगा। जबकि दूसरे आरोपी निलंबित इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता का सुराग नहीं लग सका है। रुद्र हाइट्स अपार्टमेंट में 7 नवंबर की रात हाई प्रोफाइल हुए की सूचना पर तत्कालीन सारनाथ थाना प्रभारी निरीक्षक परमहंस गुप्ता और धर्मेंद्र चौबे पहुंचे थे। आधी रात में जुए की फड़ से करीब 41 लाख रुपये लूटकर भाग निकले थे। दो दिन बाद सोशल मीडिया पर घटनाक्रम वायरल होने के बाद पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने परमहंस गुप्ता को निलंबित कर दिया था जबकि 14 नवंबर को इस मामले में परमहंस गुप्ता और धर्मेंद्र चौबे के खिलाफ सारनाथ थाने में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया। इस समय प्रकरण की जांच कैंट इंस्पेक्टर राजकुमार कर रहे हैं। गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें गठित हैं।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال