पांच दिवसीय प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए बिछुआ महाविद्यालय के छात्र, तकनीकी शिक्षा के सीखे गुर
बिछुआ।मौलाना आजाद राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान भोपाल एवं केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान भोपाल द्वारा आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए बिछुआ कॉलेज के रसायन विभाग के सहायक प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ के प्राचार्य डॉ.आर.पी.यादव के निर्देशन एवं आइक्यूएसी प्रभारी डॉ.पूजा तिवारी के मार्गदर्शन में रसायन शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ.गौतम पाटिल एवं डॉ.अनिल कुमार अहिरवार की उपस्थिति में एमएससी रसायन शास्त्र के छात्रों द्वारा पांच दिवसीय प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए
मौलाना आजाद राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान भोपाल के संयोजक डॉ.सुंदरलाल पाल एवं रासायनिक अभियांत्रिकी विभाग के प्रोफेसर डी.सुरेश जी द्वारा बताया गया कि फलों एवं सब्जियों में किस तरह से पॉलीमर एवं रंगों की कोडिंग की जाती है साथ ही साथ उक्त संस्थान द्वारा छात्रों एवं प्राध्यापकों को आधुनिक उपकरणों जैसे एटॉमिक अब्जॉर्प्शन स्पेक्ट्रोफोटोमीटर जीसीएमएस एसबीटी एनालाइजर आदि उपकरणों पर कार्य करना सिखाया गया
केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान भोपाल में सभी छात्रों एवं शिक्षकों को पॉलीमर से संबंधित मशीनों एवं पॉलीमर से संबंधित सभी टेस्ट एवं उससे निर्माण तथा पॉलीमर के प्रकारों को बताया गया
इसके साथ ही छात्रों को आंचलिक विज्ञान केंद्र भोपाल का भ्रमण कराया गया जिसके माध्यम से छात्रों ने वैज्ञानिक तथ्यों को जाना तथा छात्रों को भारतीय सांस्कृतिक विरासत के रूप में सांची के स्तूपों का भ्रमण कराया गया उक्त पांच दिवसीय कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र दीपिका चौरीया,देवेंद्र राव नंदेश्वर,निधि नागरे निशा भावसारे,ईश्वरी पहाड़े,आरती इनवाती,शीतल उमरेठे एवं आदर्श वर्मा सम्मिलित हुए एवं सभी छात्रों एवं शिक्षकों को प्रशिक्षण के पश्चात प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए।
Tags
शिक्षा समाचार