प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज में महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए 13 दिसंबर को करेंगे गंगा पूजन
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के कुशल आयोजन के लिए 13 दिसंबर को गंगा पूजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुंभाभिषेकम हम भी करेंगे। वह पवित्र त्रिवेणी के तट पर कुंभ कलश की स्थापना करेंगे। मां गंगा से देशवासियों के कल्याण के साथ विकसित भारत की कामना भी करेंगे। प्रधानमंत्री पावन संगम तट पर वैदिक मंत्र के साथ त्रिवेणी पूजन करेंगे। सबसे पहले कुंभाभिषेकम करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री 11 प्रकार के फल फूल चढ़ाएंगे, माखन, मिश्री, मिष्ठान के साथ ही फलों का भोग मां गंगा को अर्पित करेंगे। एकादश दीपों से त्रिवेणी की महा आरती करेंगे। इस धार्मिक अनुष्ठान के लिए 12 राज्यों से पूजन सामग्री मंगाई गई है। केरल से नारियल तो आंध्र प्रदेश के शेषाचलम पहाड़ से केसरिया चंदन मंगाया गया है। राजस्थान से चुनरी तो महाराष्ट्र से सिंदूर लाया गया है। धूप दीप नैवेद्य वा रोली वाराणसी से मंगाई गई है। अक्षत मध्य प्रदेश से चावल तो मिर्जापुर, जौनपुर व भदोही से कई प्रकार के फूल मंगाए गए हैं। कर्नाटक से सुपारी और वाराणसी का पान पूजन में चढ़ाया जाएगा। भोग में प्रयागराज, वाराणसी, प्रतापगढ़ व जौनपुर की मिठाइयां चढ़ाई जाएंगी। कौशांबी से केला पत्ता और तुलसी दल मंगाया गया है। पूजा करने वाले मुख्य आचार्य दीपू मिश्रा ने बताया कि उनकी ओर से समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। पूजन का कार्यक्रम 21 मिनट तक चलेगा। इस दौरान पांच आचार्य पूजा को संपन्न कराएंगे।
Tags
विविध समाचार