15 दिसंबर से तीन चरणों में शुरू होगी एक मुफ्त समाधान योजना, पहले चरण में मिलेगी सर्वाधिक छूट
सुल्तानपुर। जिले में बिजली बकायदाओं के लिए बिजली विभाग ने तीन चरण में अभियान चलाने का फैसला किया है। 15 दिसंबर से पहले चरण का अभियान शुरू होगा। जिसमें 1 किलो वाट भार तक के उपभोक्ताओं को 100% ब्याज में छूट दिए जाने की तैयारी की गई है। इसी के साथ दूसरे और तीसरे चरण में छूट की धनराशि का प्रतिशत काम होता चला जाएगा। अधीक्षण अभियंता इंजीनियर एके सिंह ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता अपने क्षेत्र के अधिशासी अभियंता से संपर्क करें। संपूर्ण जानकारी विभाग द्वारा अधिशासी अभियंताओं को उपलब्ध कराई गई है। अधिक से अधिक उपभोक्ता इसका लाभ ले सकता है।
Tags
विविध समाचार