छिन्दवाड़ा जिले में कुपोषित बच्चों के निरंतर वृद्धि निगरानी और प्रबंधन हेतु, पोषण पथ कॉर्ड का लॉच किया गया
छिंदवाडा। मातृ और शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने एवं कुपोषित बच्चों के वृद्धि निगरानी एवं प्रबंधन हेतु छिंदवाडा सांसद विवेक बंटी साहू, कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, सी ओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के एन शुक्ला एवम डी पी ओ श्रीमती मोनिका एवम गैर सरकारी संस्था द अंतरा फाउंडेशन के सहयोग से पोषण पथ कार्ड का लांच किया गया। समारोह में, अप्रैल माह से आयोजित किए जा रहे सुरक्षित मातृत्व अभियान के बारे में चर्चा की गई जिसमें अभी तक 60,000 से ज्यादा गर्भवती महिलाओं की जाँच एवम समय से रेफेर करने और उनके उपचार सुनिश्चित किए गए। परिणामस्वरूप, जिले में पिछले वर्ष की तुलना में मातृ मृत्यु दर में कमी आई है। जून माह में, जिला प्रशासन एवम अंतरा फाउंडेशन के सहयोग से किए सर्वे में पाया गया कि, छिंदवाडा जिले में कुल गंभीर कुपोषित बच्चों की संख्या 2,981 एवम मध्यम कुपोषित बच्चों की संख्या 13,829 थी। जिनके स्वास्थ्य एवम पोषण के लिए निरंतर प्रयास किए गये।
Tags
विविध समाचार