बिजली के निजीकरण पर अखिलेश यादव का जोरदार हमला: "भाजपाई चुनाव वोट से नहीं, खोट से जीतते हैं"

बिजली के निजीकरण पर अखिलेश यादव का जोरदार हमला: "भाजपाई चुनाव वोट से नहीं, खोट से जीतते हैं"
 लखनऊ। बिजली के निजीकरण के मुद्दे पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को जमकर घेरा। सपा सुप्रीमो ने कहा कि पहले भाजपाई बिजली का निजीकरण करेंगे, फिर बिजली का रेट बढ़ाएंगे, कर्मचारियों की छटनी करेंगे, ठेके पर लोगों को रखेंगे, ठेकेदारों से भाजपाई कमीशन लेंगे, भाजपाई बिल बढ़ाकर जनता का शोषण करेंगे  भाजपाई बढे बिल का हिस्सा बिजली कंपनियों से पिछले दरवाजे से लेंगे, भाजपाई इस भ्रष्ट कमाई का सरकार बनाने में इस्तेमाल करेंगे, भाजपाई सरकार बनाकर जनता की जेब खाली करने का यही कुचक्र किसी और रूप में दोहराएंगे। उन्होंने कहा कि क्या पता इसके बाद पानी के निजीकरण का भी नंबर आ जाए। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपाइयों को कर्मचारियों और आम जनता के गुस्से और आक्रोश का भी डर नहीं है क्योंकि यह चुनाव वोट से नहीं खोट से जीतते हैं। जहां जनता सजग होती है और प्रशासन इमानदार होता है वहां बीजेपी वाले हार जाते हैं। भाजपाइयों ने सस्ती और सुलभ बिजली के लिए ना तो जेनरेशन बढ़ाया है न ट्रांसमिशन को सुधारा है और न ही डिसटीब्यूशन को सुधारा है। इसकी जगह भाजपाइयों ने बिजली जैसी जनता की बुनियादी जरूरत को पैसे "जेनरेशन" की मशीन मान लिया है, पैसे का ट्रांसमिशन इधर से उधर किया है और पैसे का आपस में मिलकर बात कर "डिस्ट्रीब्यूशन" कर लिया है।
 बिजली कर्मी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال