अमेठी कांग्रेस 5000 कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ विधानसभा घेराव के लिए तैयार

अमेठी कांग्रेस 5000 कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ विधानसभा घेराव के लिए तैयार

केएमबी खुर्शीद अहमद

गौरीगंज, 16 दिसंबर। अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी पूर्व मंत्री राजेश तिवारी ने आज गौरीगंज स्थित केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय के राजीव गांधी सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में 18 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित विधानसभा घेराव की रूपरेखा तैयार की गई। तिवारी ने कहा कि यह आंदोलन संविधान की रक्षा और जनता के अधिकारों के लिए है। उन्होंने जोर देकर कहा, "अमेठी की भागीदारी इस आंदोलन में सबसे अधिक होनी चाहिए। सत्ताधारी सरकारें संविधान को कमजोर करने का प्रयास कर रही हैं, और कांग्रेस इसके खिलाफ हर स्तर पर लड़ाई लड़ेगी।" जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बताया कि अमेठी कांग्रेस अपनी पूरी ताकत के साथ लखनऊ में उपस्थित रहेगी। उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी, पीसीसी, फ्रंटल संगठन और पदाधिकारी अपने साथ 10-10 लोगों को लेकर जाएंगे। अमेठी से 5000 लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। सभी कार्यकर्ताओं को अपनी गाड़ियों पर अमेठी का स्टीकर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश सचिव और अमेठी संगठन प्रभारी फरहान वारसी ने सरकारों पर हिटलरशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस कानून और संविधान में विश्वास करती है, लेकिन केंद्र और प्रदेश की सरकारें जनविरोधी फैसले ले रही हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनहित से जुड़े मुद्दों को सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाएं और पंचायत, निकाय व विधानसभा चुनावों की तैयारी अभी से शुरू कर दें। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष, महिला कांग्रेस, सेवादल, विधानसभा प्रभारी और संगठन पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रमुख नेताओं में परमानन्द मिश्रा, किरण देवी, अनिल सिंह, रजवाड़ी पासी, मो. मतीन, सुनील सिंह, फतेह बहादुर, अर्जुन पासी, वीरेंद्र मिश्र, रामबरन कश्यप, गीता सिंह, रामदत्त यादव, शकील इदरीसी, आई.पी. माली, शुभम सिंह, सुमित तिवारी, इंद्रपाल प्रभाकर, त्रिभुवन पासी और आशिफ शामिल थे। कांग्रेस प्रवक्ता अनिल कुमार सिंह बताया कि यह घेराव कांग्रेस के संघर्ष और जनहित की लड़ाई को मजबूत करेगा और पार्टी संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال