स्वच्छता साफ करने से नहीं गन्दगी न करने से होगी, गोमती मित्रों की बात समझनी होगी

स्वच्छता साफ करने से नहीं गन्दगी न करने से होगी, गोमती मित्रों की बात समझनी होगी
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। समझनी होगी कीमत जल की, कीजिए चिंता आने वाले कल की, कुछ ऐसा ही संदेश दे रहे थे गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह रविवार साप्ताहिक स्वच्छता जागरूकता श्रमदान के दिन धाम पर पहुंचे श्रद्धालुओं को और निवेदन कर रहे थे गोमती मित्रों का स्वच्छ सीता कुंड धाम-निर्मल गोमती की धारा का संकल्प और स्वप्न साकार करने के लिये सहयोग का,प्रबंधक राजेंद्र शर्मा ने उनकी बातों को आगे बढ़ते हुए कहा की स्वच्छता सफाई करने से नहीं होगी बल्कि गंदगी ना करने से होगी,उपस्थित गोमती मित्रों ने गोमती नदी के किनारे-किनारे सफाई करते हुए एकत्रित कूड़े को दूर एक चिन्हित स्थान पर जाकर इकट्ठा किया उसके बाद पूरे परिसर में झाड़ू लगाते हुए सायंकाल होने वाली आरती के लिए तैयारी की,श्रमदान कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,संत कुमार प्रधान, राजेंद्र शर्मा, मुन्ना पाठक,दाऊ जी,मुन्ना सोनी,आलोक तिवारी,राकेश मिश्रा,राकेश सिंह दद्दू,महेश प्रताप,अमित पंडा,राम कुमार मौर्य, रोहित यादव,आयुष,अर्पित...आदि उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال