सूचना के अधिकार पर आयोजित संगोष्ठी को राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र सिंह वत्स ने किया संबोधित
करौदी कला/सुल्तानपुर। राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र सिंह 'वत्स' ने क्षेत्र के पंडित लालता प्रसाद पब्लिक स्कूल हरीपुर में छात्र-छात्राओं को सूचना के अधिकार पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित किया। छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए राज्य सूचना आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। श्री सिंह ने छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत व लगन से पढ़ने की सीख देते हुए कहा कि निरंतर अभ्यास से ही सफलता प्राप्त होती है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक व आयोजक अमरीश मिश्र (पत्रकार) ने श्री सिंह को अँग वस्त्र प्रदान कर किया सम्मानित। श्री सिंह ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर उपस्थित नागरिकों को पौधरोपण के प्रति भी जागरूक किया। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार कादीपुर, थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह, हरीपुर प्रधान मधूसूदन सिँह, विजय सिंह, डॉ. हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, पतिराम गौतम, सँजय मिश्र, देवेंद्र उपाध्याय, विकास मिश्र, महेंद्र मिश्र, बाबूराम यादव, चन्द्रमणि मिश्र,दीपक सिंह, विपिन तिवारी, तेज बहादुर खरवार आदि उपस्थित रहे। विद्यालय की छात्रा रिया यादव व रोशनी खरवार ने सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का सँचालन डा. हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवकुमार, आलोक कुमार (बब्लू), अन्तिम मिश्र, राकेश कुमार,धीरज सिंह, शिव प्रताप सिंह,दीपेश सिंह सुधाकर,अभिषेक तिवारी, महेंद्र यादव, कमलकांत दूबे आदि सक्रिय रहे।
Tags
विविध समाचार