देवरिया जनपद में बीते गुरुवार को मिली अज्ञात महिला के अधजले शव की अभी तक नहीं हो सकी पहचान
देवरिया। भाटपार रानी थाना क्षेत्र के भिंगारी मार्ग पर सिरसिया कांटे के पास बृहस्पतिवार को एक अज्ञात महिला का अधजला शव पुलिस ने बरामद किया। महिला की पहचान नहीं हो सकी है। महिला का चेहरा तथा शरीर का आधा हिस्सा बुरी तरह जल गया है। मौके पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर व अपर पुलिस अधीक्षक सुनील सिंह तथा फॉरेंसिक टीम खोजी कुत्ते के साथ पहुंची। मामले की जांच-पड़ताल की। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से कुछ कपड़े जले हुए स्थिति में पुलिस ने बरामद किया है। शव की पहचान करने वाले को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। भाटपार रानी भिंगारी मार्ग पर सिरसिया कांटा के पास सुबह खेत की ओर कुछ लोगों ने वहां स्थित पुलिया में एक महिला का जला हुआ शव देखा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान में जुट गई, परंतु शव की पहचान नहीं हो सकी। गुरुवार की दोपहर में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, अपर पुलिस अधीक्षक सुनील सिंह, सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला और खामपार, श्रीरामपुर सहित कई थानों की पुलिस पहुंच गई। फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई। फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल से कुछ नमूना इकट्ठा करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने कहा कि पुलिया के नीचे एक अज्ञात महिला का अधजला शव बरामद किया गया है। घटनास्थल का निरीक्षण किया है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर गई थी। विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस शव की शिनाख्त और घटना की जांच में जुटी हुई है। दूसरी ओर पुलिस ने महिला के शव के मामले में उसका पता बताने वाले व शिनाख्त करने वाले को पुलिस अधीक्षक की ओर 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है।
Tags
अपराध समाचार