आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में एक पति की दो-दो दावेदार पत्नियों ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा

आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में एक पति की दो-दो दावेदार पत्नियों ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा
आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जहां एक पति की दो-दो दावेदार पत्नियों ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। अपने पति को पाने के लिए दोनों औरतों के बीच परिवार परामर्श केंद्र में खूब ड्रामा हुआ। परिवार परामर्श केंद्र में बहुत ही दिलचस्प मामला सामने आया है जिसमें दो पत्नियों की लड़ाई सुनकर पुलिस का दिमाग भी घूम गया। परिवार परामर्श केंद्र में गुरुवार को दो महिलाएं पहुंचीं और दोनों ने एक ही आदमी को अपना पति होने का दावा किया। साथ ही उस आदमी को अपने साथ ले जाने की जिद पर अड़ गई। दोनों ही महिलाएं एक ही जिले की रहने वाली हैं। फर्क इतना था कि एक अपनी मर्जी की थी तो दूसरी घरवालों के मर्जी की। दोनों ही एक दूसरे पर बाहर वाली होने का आरोप लगाने लगीं। परामर्श केंद्र में एक युवक पर दो महिलाओं ने पति होने का दावा कर दिया। दोनों एक- दूसरे पर अपने पति को जाल में फंसाने का दावा करने लगीं। काउंसिलिंग के दौरान एक ने 2020 में शादी होने और दूसरी ने 2022 में शादी होने की जानकारी दी।
बातचीत में पता चला कि पति ने एक महिला से प्रेम विवाह कर उसे अलग रखा था और दो साल बाद परिवार वालों के कहने पर उसकी शादी दूसरी से हो गई। काउंसलर ने दोनों महिलाओं से साक्ष्य दिखाने की बात कही तो 2022 वाली ने तो शादी के कार्ड से लेकर फेरे तक की तस्वीरें दिखा दीं। वहीं, पहली वाली ने कहा कि उसकी शादी मंदिर में हुई थी। घरवालों की मर्जी से शादी वाली पत्नी ने रिश्तेदारों के साथ हंगामा खड़ा कर दिया। मामला बिगड़ते देख दोनों को काउंसलर ने अगली तिथि पर शादी के साक्ष्य और स्वजन को लेकर आने के निर्देश दिए हैं।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال