अयोध्या में बोरी में भरी युवती के शव मिलने का पुलिस ने कुछ ही घंटे में किया सनसनीखेज खुलासा

अयोध्या में बोरी में भरी युवती के शव मिलने का पुलिस ने कुछ ही घंटे में किया सनसनीखेज खुलासा
केएमबी संवाददाता
अयोध्या। बीते गुरुवार को अयोध्या के इनायत नगर थाना क्षेत्र में बोरी में भरी युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया था। पुलिस ने प्राथमकी दर्ज करते हुए तफसीस शुरू की तो कुछ ही घंटे में हत्या नहीं आत्महत्या का मामला सामने आया। बताते चलें कि प्रेमी और प्रेमिका अपने दोस्त के घर रुके हुए थे जहां किसी बात को लेकर प्रेमी-प्रेमिका में विवाद हो गया और प्रेमिका ने प्रेमी पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में दोस्त का कहना है कि प्रेमिका ने प्रेमी पर गड़ासे से हमला कर प्रेमिका ने ने फांसी लगा ली। दोस्त ने बताया कि उसके घर पर विकास पाल और उसकी प्रेमिका सरिता आई थी। दोनों घर पर ही रुके थे। बुधवार को विकास और सरिता में किसी बात को लेकर बहस हो गई। दोनों के बीच मामला इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट की आ गई। इसी बीच गुस्से में सरिता ने बांका उठाकर विकास पर हमला कर दिया। उसके गले के नीचे गंभीर चोट आई। प्रेमिका के हमले से बचने को वह बाहर भागा, हम भी उसके पीछे दौड़े, मगर वह भागता चला गया। इधर जब लौट कर घर आए तो सरिता ने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। उसे फंदे से लटकता देख वह और उसकी पत्नी डर गए। हम लोगों ने उसका शव उतारा और फिर उसे बोरी में बंद किया। इसके बाद उसकी डेड बॉडी को बोरी में भरकर मिल्कीपुर के ताजपुर में कस्तूरबा गांधी स्कूल के पास झाड़ी में फेंक दिया। कप्तान का दावा है कि जय सिंह ने पूछताछ में बताया कि वह इस घटना से डर गया था और उसकी पत्नी तो बेहद भयभीत थी। डर के कारण लड़की की डेड बॉडी को देर रात फेंक आए। उन्हें डर था कहीं वह फंस न जाएं इसलिए पुलिस को भी सूचना नहीं दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे पठखौली थाना इनायत नगर 26 वर्षीय सरिता प्रजापति पुत्री तुलसीराम प्रजापति सोमवार दोपहर घर से मामा के यहां जाने की बात कहकर निकली थी। गुरुवार सुबह उसका शव दोना-पत्तल की बड़ी प्लास्टिक की बोरी में बंद मिल्कीपुर के ताजपुर में कस्तूरबा गांधी स्कूल के पास झाड़ी में पड़ा मिला। लोगों ने शव देखा तो पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि बोरी लाल रंग के कपड़े की डोरी से बांधी गई थी। पुलिस ने बोरी खोली तो देखा युवती के गले पर रस्सी से कसे जाने के निशान मिले। पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया, मगर नहीं हो सकी थी। इस पर पुलिस ने 7 जिलों की पुलिस को भी फोटो भेजे। शाम को युवती की पहचान उनके परिजनों ने की। बताया कि वह मामा के घर जाने की बात कहकर निकली थी। बताया कि वह अक्सर मामा के घर जाया करती थी। इसलिए वह निश्चिंत थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि पहले तो मामला हत्या का लग रहा था। इसके लिए तीन टीमों का गठन किया गया था। उनका दावा है कि जांच में पुलिस को सरिता प्रजापति के प्रेम प्रसंग के बारे में जानकारी मिली। इस पर पुलिस की जांच आगे बढ़ रही थी। मोबाइल लोकेशन ने पुलिस को प्रेमी के दोस्त तक पहुंचा दिया। पता चला कि सरिता अपने प्रेमी विकास के दोस्त जय सिंह के घर पारा ताजपुर आई थी। यहीं पर उसका प्रेमी भी था। जय सिंह ने पूछताछ में बताया कि बुधवार को विकास और सरिता में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो सरिता ने विकास पर बांका से हमला कर दिया। इस पर विकास जान बचाकर बाहर की ओर भागा। इसके कुछ देर बाद सरिता ने फांसी लगा ली। इसके बाद जय सिंह युवती के शव को प्लास्टिक की बोरी में भरकर गांव के बाहर फेंक आया। पुलिस विकास के दोस्त जय सिंह चौरसिया व उसकी पत्नी को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है।


और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال