पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दे CM योगी ने प्रभु राम से दिवंगत आत्मा की सद्गति के लिए प्रार्थना की
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार को AIIMS, दिल्ली में निधन हो गया। एम्स में भर्ती होने के कुछ घंटों बाद ही उनसे जुड़ी दुखद खबर सामने आ गई। मनमोहन सिंह के निधन के बाद देशभर में शोक की लहर है। देशभर के राजनीतिक नेताओं ने दो बार प्रधानमंत्री रहे डॉ. सिंह की विरासत को याद किया और कहा कि देश के प्रति उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा चीफ अखिलेश यादव, बसपा चीफ मायावती, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी सहित कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा कि प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत पूण्यात्मा को सद्गति एवं शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों को यह अथवा दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
Tags
विविध समाचार