माचागोरा जल महोत्सव का हुआ शुभारंभ, मोटर बोटिंग के लिए उमड़ा जन सैलाब
छिंदवाड़ा। माचागोरा बांध परियोजना मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी परियोजना मैं गिनी जाती है इस परियोजना से लाभान्वित हुए हैं इसी क्रम में छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह माचागोरा बांध का भ्रमण कार्यक्रम बनाते रहे हैं जब कलेक्टर माचागोरा बांध पहुंचने तो उनके मन में एक नया ही ख्याल आता रहा जिसमें उनके मन की परिकल्पना थी कि छिंदवाड़ा जिले की यह एक बहुत बड़ी वाटर बॉडी है यदि इसे विकसित किया जाए तो पर्यटक के क्षेत्र में अपार सफलताएं प्राप्त हो सकती है तब कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने इसकी विस्तृत चर्चा छिंदवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू से किया इसी उपरांत कलेक्ट्रेट छिंदवाड़ा में सांसद बंटी विवेक साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधि सहित पत्रकारों से सुझाव मांगे गए की माता गोरा बांध परियोजना को पर्यटक के क्षेत्र में भी विकसित करने का शुभ अवसर दिखाई देता है इसी तारतम में पर्यटक विभाग मंत्रालय आदि से चर्चा कर छिंदवाड़ा जिले में माचागोरा बांध वाटर बॉडी में जल महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करवाने के लिए शुभ अवसर प्राप्त हुआ जिसे आज 20 दिसंबर से 25 दिसंबर तक विभिन्न जल क्रीड़ाओ के साथ भिन्न-भिन्न संस्कृति कार्यक्रम जिसमें के सभी तहसीलों के अलग-अलग समय अनुसार स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जल महोत्सव के प्रथम दिन में अपार सफलता के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधियों के साथ शासन प्रशासन की टीम आम लोगों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है
पर्यटक विभाग के ज्वाइन डायरेक्टर के द्वारा कहां गया कि पर्यटक विभाग इस वाटर बॉडी को अपार सफलता दिलाने के लिए हर प्रकार से सहयोग किया जाएगा जिसमें बजट की बात हो या यहां पर वाटर बोट संचालित करने वाले कर्मचारियों का प्रशिक्षण हो या अन्य किसी भी प्रकार का सहयोग की आपेक्षिक हो तो पर्यटक विभाग के द्वारा किया जाएगा
जल महोत्सव में मोटर बोट, वाटर जार्विंग, बनाना राइड, कमांडो नेट, बाल क्लाइंबिंग, जिपलाइन, पैरासेलिंग, पैदल वोट, टेंपल इन, आर्चरी, जेटस्की आकर्षण का केंद्र बिंदु रहे
जल महोत्सव में पर्यटकों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं जिसमें पर्यटकों को रहने के लिए टेंट अलग-अलग प्रकार के भोजन की व्यवस्था मोबाइल प्रसाधन,वाशरूम पार्किंग की सुविधा एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामान आदि की दुकाने प्रशासन के आग्रह पर जल महोत्सव स्थल पर उपलब्ध कराए गए
Tags
विविध समाचार