पत्रकारों के प्रति दमनात्मक रवैया अपनाने वाले थाना प्रभारी सत्य प्रकाश के खिलाफ तहसीलदार को दिया गया ज्ञापन
छिन्दवाड़ा। शहर के पत्रकारों ने थाना प्रभारी सत्य प्रकाश की प्रताड़ना पत्रकारों पर दबाव बनाना स्वतंत्र रूप से लिखने के लिए बाधित करना तरह-तरह से प्रताड़ना देना घरों तक पुलिस को भेजना पत्रकारों में डर का माहौल उचित कार्रवाई की पुलिस अधीक्षक से मांग रखी ज्ञापन देने में जिला अध्यक्ष पटेल नरेंद्र असूल ले स्पूतनिक समाचार गोलू सोनी सिंगाजी समाचार अनिल कुमार साहू दैनिक अग्निबाण समाचार दोपहर मोहम्मद आसिफ आकाश सोनी महेश वर्मा शिव साहू पत्रकार मुकेश रूक्मांगत पूर्व रमेश प्रजापति पत्रकार पूर्व पत्रकार नवभारत पूरनलाल वाम ने डब्बू भाई राकेश ताई वेयर रे सभी वरिष्ठ पत्रकारों ने अपनी सुरक्षा की मांग रखी ज्ञापन दिया तहसीलदार गौरव मैडम को ज्ञापन दिया गया।
Tags
विविध समाचार