निखिल धारे हुवे एयरफोर्स मे चयनित, परिजनों एवं ग्रामवासियों में खुशी की लहर
केएमबी श्रावण कामड़े
छिन्दवाड़ा। निखिल धारे पिछले 2 साल से आर्मी मे जाने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन किसी न किसी कमी के कारण बहार हो जाते थे। लेकिन उन्होंने भी पक्का इरादा कर लिया था की देश की आर्मी की बर्दी हासिल करनी है। उनको किसी के द्वारा जय जवान फिजिकल अकादमी की जानकारी लगी की वंहा पूर्व सैनिको के द्वारा जिले को फिजिकल मे नम्बर वन बनाने की मुहीम के तहत आर्मी पुलिस की निशुल्क तैयारी कराई जाती है। उन्होंने अकादमी के संचालक सेवानिवृत सूबेदार मोहन घंगारे से मुलाक़ात की और लगभग 8 माह ट्रेनिंग की और एयरफोर्स मे चयनित हुवे। ये फैलाने गांव के रहने वाले है। इस उपलब्धि से उनके माता बाई और पिता साथी बहुत ख़ुश है।
Tags
रोजगार समाचार