जन अभियान परिषद ने बिछुआ के पांच ग्रामो को आदर्श ग्राम बनाने की पहल, आदर्श ग्राम बनाने हेतु किया संवाद
बिछुआ। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खंड बिछुआ के द्वारा आदर्श ग्राम की परिकल्पना को साकार करने स्थानीय शासकीय महाविद्यालय मे संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास किर्यक्रम के अंर्तगत अध्ययन रत बी एस डब्ल्यू वा एम एस डब्ल्यू के मध्य संवाद कार्यक्रम जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक अखिलेश जैन ,गायत्री परिवार के तहसील संयोजक खेमचंद की उपस्थिति मे किया गया । कार्यक्रम मे विकास खंड समन्वयक दीपकगेडाम ने बताया की विकास खंड के 5 ग्रामो को आदर्श ग्राम बनाने के लिए कार्य योजना बनाई जा रही हे । जिला युवा समन्वयक अखिलेश जैन ने कहा की शासन की मंशा के अनुसार जन अभियान परिषद जिले के समस्त विकास खंडो मे पांच पांच ग्रामो कि चयन कर शीघ्र ही आदर्श ग्राम की परिकल्पना को साकार करने ठोस कार्यवाही कर सारथक परिणाम लाने का प्रयास करे जिसमे ग्रामो मे नशा मुक्ति ,जल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, एवं शासन द्वारा संचालित योजनाओं को जन जन तक पहुंचाकर जरुरत मंद हितग्राहियों को लाभ दिलाने उचित कार्यवाही सुनिश्चित करने की अपील छात्रो से की है ।परामर्शदाता श्यामल राव ने बताया की आदर्श ग्राम बनाने के लिये प्रथम चरण मे चयनित ग्रामो का संसाधन नक्शा त्यार कर सम्पूर्ण जानकारी एकत्र की जा रही हे ताकी उन आवश्यकताओ की पूर्ति करवाने प्रयास किया जायेगा । गायत्री संगठन से जुड़े खेमचंद बंदेवार, गुलाब माटे,दिमाकचंद बंदेवार ने अपने उदबोधन मे कहा की शासन की योजनाओं के साथ ग्रामो मे बढती नशाखोरी को दूर करने हमे एक जुट होकर कार्य करना होगा नशाखोरी व्यक्ति को दीमक की तरह बरबाद कर रहा हे,हमे इससे बचना होगा । व्यक्ति स्वस्थ रहेगा तो वह ग्राम भी आदर्श ग्राम बन पायेगा । आयोजन को सफल बनाने मे नवांकुर संस्था मानव जलकल्याण संस्थान के सचिव मनोज जैन ,नवांकुर संस्था के भजनलाल वर्मा ,मेंटर योगेश बोपटे,जमुना चौरिया, लक्ष्मी धर माहोरे,रामराज वर्मा ,समाजसेवी निसार खान का सराहनीय सहयोग रहा ।
Tags
विविध समाचार