एक अदद आवास के लिए तरस रहे हैं ग्रामवासी तो दूसरे गांव के अपात्रो को आवंटित किया जा रहा है आवास
सुल्तानपुर। ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी एवं रोजगार सेवक द्वारा मिली भगत करके गांव के पात्र व्यक्तियों को आवास आवंटित न कर दूसरे गांव के बाहरी अपात्र व्यक्तियों को धन उगाही करके आवास स्वीकृत किया जा रहा है। ताजा मामला जिले की ग्राम पंचायत कुड़वार से जुड़ा हुआ है जहां आवास के लाभार्थी वासुदेव सूत श्रीनाथ ग्राम मङहा, विकासखंड कुड़वार के रहने वाले हैं को आवास आवंटित किया गया है। दूसरा मामला वाहिदा बेगम पुत्री नसीम जिनकी शादी मोबीन अहमद निवासी हनुमानगंज, विकासखंड भदैंया, जिला सुल्तानपुर के साथ हुई है जो कि मुंबई कुर्ला में रहते हैं और उनके नाम से ग्राम पंचायत कुड़वार में कोई जमीन नहीं है। इसके बावजूद कुड़वार के लेखपाल द्वारा सरकारी जमीन में पैसा लेकर इनको जमीन की पैमाइश करके आवास बनाने को बोल दिए हैं। जबकि ग्रामवासी देवदत्त सुत जगदीश व अरुंधति पत्नी श्रवण मिश्रा जिनका नाम सूची क्रमांक 389 व 307 पर दर्ज है, को अपात्र करते हुए इन्हें आवास की सुविधा ग्राम पंचायत के जिम्मेदार हुक्मरानों द्वारा नहीं दी गई और इन्हें अपात्र घोषित कर दिया गया। इस आशय की शिकायत श्रवण कुमार मिश्रा निवासी पूरे मोतीलाल मजरे कुड़वार, तहसील सदर, जिला सुल्तानपुर ने जिलाधिकारी से की है। जिलाधिकारी ने पीड़ित श्रवण कुमार के आवेदन पर जांच हेतु टीम का गठन किया है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी कुड़वार से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है और मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है, जल्द ही जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Tags
विविध समाचार