पीरोसरैया में SDM गामिनी सिंगला(IAS) ने लगाई चौपाल, कहा- शासन की मंशानुरूप होगा जनहित का कार्य

पीरोसरैया में SDM गामिनी सिंगला(IAS) ने लगाई चौपाल, कहा- शासन की मंशानुरूप होगा जनहित का कार्य
सुल्तानपुर। बल्दीराय तहसील के पीरोसरैया ग्रामसभा में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में,तीन दिसम्बर दिन मंगलवार को चौपाल लगाई गई ।जिसमें जनहित की समस्याओं की सुनवाई हुई। उपजिलाधिकारी IAS गामिनी सिंगला की अध्यक्षता में तहसीलदार अरविंद त्रिपाठी की देखरेख में, पीरोसरैया ग्रामसभा में "गांव की समस्या, गांव में समाधान" चौपाल लगा। ग्रामवासियों की तमाम समस्या के शिकायतपत्रों की जांच, समाधान के लिए मातहतों को निर्देशित किया। पुनः ग्रामप्रधान शिव बहादुर, विक्रम प्रताप सिंह, गोलू तथा अन्य लोगों के साथ कसेहिया ग्राम में अतिक्रमित चकमार्ग व रिजर्वलैंड गाटा संख्या 1212 तालाब व 1222 जंगलझाडी की अतिक्रमित जमीन का चिन्हांकन करवाया। जिसमें अधिकारी द्वय बड़ी संख्या में करोड़ों की जमीन को अवैध अतिक्रमित पाया। उपजिलाधिकारी ने मातहतों को पैमाइस कर जंगल, झाडी व तालाबी गाटा के अवैध कब्जा हुए भूखण्ड को कब्जा मुक्त करवाने का सख्त निर्देश दिया तथा 4 दिसम्बर को राजस्व टीम गठित कर दोनों सरकारी जमीन की पैमाइश की गई जिसमें लगभग एक दर्जन मकान उक्त रिजर्वलैंड की जमीन में अवैध कब्जा कर निर्मित पक्के मकान पाए गए। उपजिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी जमीन को कब्जा करवाने में लिप्त जिम्मेदारों व अतिक्रमण कारियों पर कार्यवाई की जाएगी। शासन के मंशानुरूप जनहित में निपक्ष व पारदर्शी कार्य किया जाएगा।उपजिलाधिकारी व तहसीलदार के जनहित व शासन के मंशानुरूप किये जा रहे निष्पक्ष व पारदर्शी कार्यों की, क्षेत्र के कमजोर एवम सभ्रांत लोगों में प्रसंशा हो रही है तो वहीं करप्ट कर्मचारियों और भ्रष्ट जिम्मेदारों में दहशत का माहौल है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال