इटावा जिले से बड़ी खबर: किशोर ने किन्नरों पर लगाया लिंग परिवर्तन कराने का आरोप
इटावा जिले में मैनपुरी के रहने वाले एक किशोर ने शहर तीन लोगों पर लिंग परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। पुलिस तहरीर लेकर जांच में जुट गई है। मैनपुरी के थाना करहल के रहने वाले एक 17 वर्षीय किशोर ने बताया कि घर की जिम्मेदारी के कारण वह देवी जागरण व अन्य कार्यक्रमों में डांस करता था। करीब छह माह पहले शहर के एक युवक से मिला। उसने दो किन्नरों को अपना गुरु बताया और उनसे मिलवाया। आरोप है कि तीनों ने रक्षाबंधन त्योहार के आसपास शहर के नौरंगाबाद चौकी के पीछे पथवरिया मोहल्ले में लाकर उसे बेहोशी का इंजेक्शन लगा दिया और बेवर ले जाकर लिंग परिवर्तन करा दिया। जब होश आया तो लिंग परिवर्तन हो चुका था। लिंग परिवर्तन सही से न होने पर किशोर की हालत बिगड़ी तो तीन दिन पहले किसी तरह अपने घर जा पहुंचा। उसने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। शनिवार को माता-पिता इकलौते पुत्र को लेकर शहर कोतवाली पहुंचे और तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। आरोप है कि किन्नर उन्हें फोन कर धमकी भी दे रहे हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भीमसेन पौनियां ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच पड़ताल के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Tags
अपराध समाचार