CTET परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई को टेक्निकल टीम ने दबोचा

CTET परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई को टेक्निकल टीम ने दबोचा
केएमबी मोहम्मद अफसर
सुल्तानपुर। CTET परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। सुल्तानपुर में कोतवाली नगर के गोपाल पब्लिक स्कूल ओमनगर में परीक्षा के दौरान एक मुन्ना भाई पकड़ा गया। पकड़े गए मुन्ना भाई पर दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने का आरोप है। कोतवाली नगर पुलिस उसे लेकर थाने पर आई है और पूछताछ कर रही है। स्कूल के प्राचार्य ने तहरीर पुलिस में दी है। जानकारी के अनुसार, रविवार को गोपाल पब्लिक स्कूल में CTET परीक्षा चल रही थी। प्रथम पाली में सुबह 9:30 से दिन में 12 बजे तक परीक्षा आयोजित थी। इस क्रम में प्रयागराज के तेलीयरगंज अंतर्गत मेंहदौरी निवासी प्रकाश वीर मिश्रा के स्थान पर फर्जी परीक्षा देते हुए गौरव कुमार सिंह पुत्र झारखंडे सिंह निवासी इंद्रपुर छीड़ी थाना शादीयाबाद गाजीपुर को पकड़ा गया। उसे फर्जी पैन कार्ड के जरिए पकड़ा गया है। वो फर्जी कार्ड से स्कूल के अंदर पहुंचा था और परीक्षा दे रहा था। इस बीच तकनीकी टीम पहुंची जिसने उसे पकड़ लिया। उसने टीम को बताया कि आदित्य से 60 हजार में ठेका लेकर वो परीक्षा देने आया था। उसने ये भी बताया कि मुझे पैसे की बहुत जरूरत थी इसलिए ऐसा किया अब मुझे माफ़ कर दे। हालांकि मुन्ना भाई को पुलिस बुलाकर उसके हवाले किया गया। पुलिस उसे लेकर कोतवाली नगर ले आई है। नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह ने बताया कि केंद्र व्यस्थापक रजनीश श्रीवास्तव ने तहरीर दी है जिसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال