परमार्थ के अंतर्गत बच्चों को स्वेटर एवं मोजों का वितरण, स्वेटर पाकर बच्चे हुए उत्साहित

परमार्थ के अंतर्गत बच्चों को स्वेटर एवं मोजों का वितरण, स्वेटर पाकर बच्चे हुए उत्साहित

केएमबी श्रावण कामड़े
बिछुआ। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ के "परमार्थ" कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था के प्राचार्य डॉ. आर.पी. यादव, पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष गोवर्धन बोबडे एवं समाज शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ.पूजा तिवारी के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.यशोदा उइके द्वारा ग्राम पंचायत सांभरबोह के ग्राम मुर्रा के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 एवं शासकीय प्राथमिक शाला मुर्रा में 2 से 10 वर्ष के बच्चों को स्वेटर एवं मोजे का वितरण किया गया। आंगनवाड़ी सहायिका अनुसूया उईके से आंगनवाड़ी में साफ सफाई एवं भोजन वितरण पर विस्तार से चर्चा की गई। उपरोक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. शशि उईके, डॉ. नसरीन अंजुम खान, आत्माराम सोलंकी, जयगोविंद सनोडिया, डॉ. अजीत डेहरिया, डॉ.अनिल कुमार अहिरवार, मनीष पटेल, डॉ.विपिन मोखलगाय, नीरज कुमार एवं लेखपाल मचल सिंह धुर्वे उपस्थित रहे। स्वेटर प्राप्त कर सभी बच्चे अत्यंत उत्साहित हुए।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال