दिनदहाड़े महिला की गला कसकर हत्या से मचा हड़कंप, पति ने सिपाही के ऊपर लगाया आरोप

दिनदहाड़े महिला की गला कसकर हत्या से मचा हड़कंप, पति ने सिपाही के ऊपर लगाया आरोप

केएमबी खुर्शीद अहमद
अमेठी। सुल्तानपुर रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी में दिनदहाड़े एक महिला की गला कस कर हत्या किए जाने से हड़कंप पहुंच गया है। मृतका के पति ने एक सिपाही पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच करने में जुटी है। मालूम होगी दिव्या अग्रहरी अपने पति आलोक अग्रहरि एवं 5 वर्षीय बेटी पंछी के साथ अपने निजी आवास में रहती थी। मृतका का पति मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करता था और घर में रेडीमेड कपड़ों की दुकान थी। घटना के समय मृतक का पति घर पर नहीं था। दोपहर में जब वह घर पर आया तो पत्नी की लाश देखकर उसके होश उड़ गए। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर अमेठी कोतवाली थानाध्यक्ष एवं क्षेत्राधिकारी मनोज मिश्रा घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू किया। मृतका के पति आलोक ने आरोप लगाया कि कुछ महीने पहले घरेलू विवाद के कारण 112 नंबर डायल करके पुलिस को बुलाया गया था, तब से रवि शुक्ला नामक सिपाही ने पत्नी का फोन नंबर लेकर उसे बराबर बातचीत करता था और उसे परेशान करता था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई करते हुए जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि घटना के हर पहलुओं की बारीकी एवं स्वच्छता से जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال