मशहूर हड्डी रोग विशेषज्ञ ने एक के बजाय दूसरे पैर का कर दिया ऑपरेशन, परिजनों के उड़े होश

मशहूर हड्डी रोग विशेषज्ञ ने एक के बजाय दूसरे पैर का कर दिया ऑपरेशन, परिजनों के उड़े होश
सुल्तानपुर। सुल्तानपुर जिले में हड्डी रोग विशेषज्ञ की बड़ी लापरवाही सामने आई है. आरोप है कि वृद्ध महिला के टूटे पैर का ऑपरेशन करने के बजाय डॉक्टर ने दूसरे पैर का ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन रूम से वृद्ध महिला बाहर निकली तो परिजनों के होश उड़ गए। जिसके बाद दूसरे टूटे पैर का ऑपरेशन किया गया। बहरहाल मामला उजागर हुआ तो अब अस्पताल प्रशासन कुछ अलग ही सफाई दे रहा है। दरअसल प्रतापगढ़ जिले के कन्हई थानाक्षेत्र के सिकरी कानूपूर गांव की रहने वाली भुईला देवी के बाएं पैर में चोट लग गई थी जिसके कारण वो चलने फिरने में असमर्थ थी। एक्सरे हुआ तो पता लगा कि बाएं पैर में फ्रैक्चर है जिसपर डॉक्टर ने उसे ऑपरेशन करने की सलाह दी। जिसके बाद परिजन उसे सुल्तानपुर के नगर कोतवाली स्थित सुल्तानपुर हॉस्पिटल में एडमिट करा दिए। भुईला देवी के बाएं पैर का ऑपरेशन करने के लिए उसे ऑपरेशन रूम में ले जाया गया और ऑपरेशन होने के बाद जब वहां का स्टाफ वृद्ध महिला को बाहर लाया तो परिजनों के होश उड़ गए।परिजनों का आरोप है कि फ्रैक्चर बाएं पैर में था और ऑपरेशन दाएं पैर में किया गया। जानकारी के बाद दोबारा भुईला को ऑपरेशन रूम में ले जाया गया जहां बाएं पैर का ऑपरेशन किया गया। वहीं डॉक्टर के इस कारनामे की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। वहीं ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर पीके पांडेय मौके से गायब हो गए। फिलहाल अस्पताल प्रशासन इस मामले में कुछ अलग ही सफाई दे रहा है। संचालक डॉ आशुतोष श्रीवास्तव की माने तो बाएं पैर की कटोरी टूटी हुई थी जिसका ऑपरेशन किया गया जबकि दाहिने पैर में सूजन थी और खून जमा हुआ था उसे निकाला गया।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال