लखनऊ-वाराणसी फोरलेन के सोनावा चौराहे पर भीषण एक्सीडेंट, कई गाड़ियां आपस में टकराई
सुलतानपुर । लखनऊ-वाराणसी फोरलेन के सोनावा चौराहे पर भीषण एक्सीडेंट कई गाड़ियों की आपस में टक्कर सुलतानपुर से जौनपुर जाने वाली पटरी पर हुई भिड़ंत भिड़ंत में एक पिकअप स्कॉर्पियो बलेनो एक बस और दो ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त मौके पर पुलिस की टीम मौजूद सगे भाई काल्विन और ऋषभ पुत्र मिलविन निवासी क्षितईपुर जिला वाराणसी गंभीर स्थिति में इलाज के लिए भेजा गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदा थाना कोतवाल रविंद्र कुमार सिंह बोले 4 से 5 गाड़ियां आपस में हुई क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर खुलवा दिया गया ट्रैफिक जाम।
Tags
विविध समाचार