जन अभियान परिषद ने ग्राम विशाला के पाठा नाला मे किया बोरी बंधान, जल संरक्षण हेतु ग्रामीणों से संवाद
केएमबी श्रावण कामड़े
जल है तो कल हे समय रेहते हम जल के महत्व को नही समझेंगे तो इसके दुष्प्रभाव भी मानव को भुगतना होगा इस दुष्प्रभाव से हम सब केसे सुरक्षित रेह सकते हे,ओर अपनी भावी पीढ़ी का जीवन सुरक्षित करने हेतु जन अभियान परिषद विकास खंड बिछुआ के द्वारा ग्राम चकारा राघादेवी विशाला के पाठानाला मे जल संवाद एवं बोरी बंधान कार्यक्रम, म. प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक अखिलेश जैन के निर्देशन मे नवांकुर संस्था, परामर्श दाता, एवं बीएसडब्ल्यू एम एस डब्ल्यू के विद्यार्थीयो की उपस्थिति मे पाठा नाले मे श्रमदान कर बोरी बंधान किया गया । इस अवसर पर परामर्शदाता श्यामल राव ने कहा की बोरी बंधान का कार्यक्रम करने का मुख्य उद्वेश्य आम जनो मे जल संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न कर अपने अपने ग्रामो से गुजरने वाले छोटे नालो, झिरिया, पोखर, से बेहते पानी को रोककर गर्मियों मे ग्राम के पशुओ ,जीवजन्तुओं , वन्यजीवो को पर्याप्त पानी मिल सके ताकि भीषण गर्मी मे पानी पीकर अपनी प्यास बुझा सके ।
जन आभियान परिषद के विकास खंड समन्वयक दीपक गेडाम ने छात्रों को श्रम , सेवा ,सहयोग के महत्व को परीभाषित करते हुए बताया की बोरीबंधान का कार्य जो छात्रों के द्वारा किया गया यह कार्य समाज सेवा की भावना को उत्पन्न करता है जिसके माध्यम से अपने क्षेत्रो मे इस तरह का कार्य कर सके । परामर्शदाता लक्ष्मी धर माहोरे द्वारा सभी छात्रों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। बोरी बंधान के इस आयोजन को सफल बनाने मे परामर्श दाता श्यामल राव , लक्ष्मी धर माहोरे, रामराज वर्मा,जमुना चोरिया ,नवांकुर संस्था राघादेवी, प्रस्पूटन समीति राघादेवी के अध्यक्ष अरुण राऊत , सुरेश कोचे,बी एस एवं एम .एस.डब्ल्यू के छात्र जितेंद्र बंदेवार, पप्पू सिंह चौरिया.यश्विनि बाचेकर, , राजकुमार साखरे,सूरज धुंडे, दुरगेश सोनी,मिथलेष सोनी,शिवानी चौरिया, ज्योति धुर्वे, फूलवती नोरे,राजवती उईके, क्रष्णा बोसम,मदन डिगरसे, जितेन्द्र बंदेवार,एवं स्थानीय वन विभाग के कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग रहा ।
Tags
विविध समाचार