भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम
लखनऊ। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस के अवसर पर 18 दिसंबर से 25 दिसंबर के बीच विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाने का शासन ने निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश के अनुसार कक्षा 8 से कक्षा 12 के विद्यार्थियों के मध्य "अटल जी एवं सुशासन" विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजन कराये जाने का निर्देश है। निर्देश के पालन के क्रम में समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा 8 के विद्यार्थियों के मध्य "अटल जी एवं सुशासन" विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित कर करना सुनिश्चित करें एवं आयोजित कार्यक्रम की फोटो उपनिदेशक (प्राइमरी) के कार्यालय को भेजे जाने का निर्देश जारी हुआ है।
Tags
विविध समाचार