उद्योग बन्धु की बैठक में जिलाधिकारी ने सुनी उद्योगों से संबंधित समस्याएं एवं दिए आवश्यक निर्देश

उद्योग बन्धु की बैठक में जिलाधिकारी ने सुनी उद्योगों से संबंधित समस्याएं एवं दिए आवश्यक निर्देश

केएमबी संवाददाता
सुलतानपुर 20 दिसम्बर।जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में निवेशमित्र पोर्टल पर फूड सेफ्टी एवं ड्रग, विद्युत पावर कार्पोरेशन विभाग प्रदूषण नियन्त्र बोर्ड के समय सीमा के बाद पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदया द्वारा तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि वित्त पोषित योजनाओं में एम0वाई०एस0वाई0 योजना एवं ओ0डी0ओ०पी० में जनपद को आवंटित संचयी लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कर ली गयी है। जनपद में 23 विभागों द्वारा हस्ताक्षरित एम0ओ०यू० की प्रगति के सम्बन्ध में उद्यमी मित्र पीयूष दीक्षित द्वारा बताया गया विभिन्न विभागों के 61 इकाईयों द्वारा उत्पादन कार्य प्रारम्भ है एवं 57 इकाई निर्माणाधीन है। जिलाधिकारी महोदया द्वारा सभी विभागों के जी०बी0सी0 के लिये तैयार एम0ओ०यू0 उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण कराकर उनकी इकाई स्थापित कराने हेतु निर्देशित किया गया है। विद्युत से सम्बन्धित सभी समस्याओं का निस्तारण किया गया। निजी औद्योगिक पार्कों के विकास हेतु बंधक के सम्बन्ध में समस्त उद्यमियों व औद्योगिक संगठनों को योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी तथा जिलाधिकारी महोदया द्वारा इच्छुक उद्यमियों से जिनके पास 10 एकड़ से 50 एकड़ तक निजी भूमि उपलब्ध हो प्रस्ताव व आवेदन भूमि के स्वामित्व के कागज एवं आगणन सहित जिला उद्योग केन्द्र में उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गयी। इसके अतिरिक्त उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की शुरूवात की गई है, जिसमें जनपद को 1000 का लक्ष्य प्राप्त हआ है।योजनान्तर्गत 21 से 40 वर्ष के शिक्षित एवं प्रशिक्षित युवाओं को पांच लाख तक व्याज मुक्त ऋण सुविधायें अनुमन्य कराई जायेगी उद्यमियों व औद्योगिक संगठनों से योजना के प्रचार-प्रसार हेतु एवं पात्र आभ्यर्थियो से एम०एस०एम०ई० पोर्टल पर आनलाइन कराने हेतु अनुरोध किया गया। बैठक में उपायुक्त उद्योग, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत सुलतानपुर, अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक आफ बड़ौदा, सहायक आयुक्त वाणिज्यकर सहित जनपद के उद्यमी एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी, भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी तथा बैंको के जिला समन्वयक उपस्थित रहें।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال